CHHAPRA DESK – सारण जिले में दुर्गा पूजा के दौरान तेज रफ्तार के कहर ने तीन जिंदगियां निगल ली, जिसमें महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिले के तरैया थाना क्षेत्र में कार एवं बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है. जिसमें बाइक सवार एक युवक तथा कार सवार एक युवक की मौत हुई है. जबकि, दूसरी घटना में अनियंत्रित वैन ने एक महिला को रौंद दिया है. जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर कार एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में जहां बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं कार सवार एक युवक की भी मौत हुई है. कार सवार मृत युवक की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत गंडार गांव निवासी ललन राय के 21 वर्षीय पुत्र हैप्पी कुमार के रूप में की गई.
जबकि बाइक सवार मृत व्यक्ति की पहचान की पहचान तरैया थाना अंतर्गत पोखरेरा गांव निवासी वीरेंद्र राय के पुत्र धनंजय कुमार यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए और बाइक के साथ कार भी पलट गई. जिसके कारण कार सवार हैप्पी की एवं बाइक सवाल धनंजय दोनों की मौत हुई है. इस घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,
जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. जबकि दूसरी घटना में भेल्दी थाना अंतर्गत सरिया गांव में किसी अज्ञात वाहन ने एक महिला को रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.