तेज रफ्तार का क’हर : गिट्टी लदे वाहन ने एक व्यक्ति को रौं’दा

तेज रफ्तार का क’हर : गिट्टी लदे वाहन ने एक व्यक्ति को रौं’दा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना अंतर्गत कोपाचट्टी एन एच- 531 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां अनियंत्रित वाहन ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव निवासी स्वर्गीय हरदेव यादव के 55 वर्षीय पुत्र रामजन्म यादव के रूप में की गई. इस घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं चालक भाग निकला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह व्यक्ति साइकिल से कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे. उसी बीच सड़क किनारे खड़े कैश वैन का गेट खुलने के कारण धक्के से वह साइकिल सहित रोड पर गिर गये और उस बीच तेज गति से जा रहे अनियत्रित वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया और उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया. जिसके कारण उनकी मौत मौके पर हो गई. वहीं चालक भाग निकलने में सफल रहा. इस घटना के बाद कोपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा स्थल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

54
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़