तेज रफ्तार का क’हर : गोपालगंज के  युवक की छपरा में मौ’त

तेज रफ्तार का क’हर : गोपालगंज के युवक की छपरा में मौ’त

CHHAPRA DESK – छपरा में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां गोपालगंज जिले के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है. वही टेंपो चालक सहित दो लोग घायल है जिनका उपचार चल रहा है. मृत युवक की पहचान गोपालगंज जिले की बैकुंठपुर थाना अंतर्गत सोमलिया गांव निवासी राजकुमार राय के 27 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी. सूचना के बाद परिजन रोते-पीटते मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि वह युवक टेंपो से मशरक होकर अपने घर लौट रहा था. उसी बीस अज्ञात वाहन ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया.

जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह वह गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. गुजरात से लौट के बाद वह मशरक पहुंचा था जहां से वह घर लौटने के दौरान टेंपो से घर आ रहा था. तभी अज्ञात वाहन ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण टेंपो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसमें प्रकाश की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,मशरक में हो गई. जबकि अन्य दो का उपचार चल रहा है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़