तेज रफ्तार का कहर : मासूम बच्ची समेत दो की चली गई जान, घर में मचा कोहराम

तेज रफ्तार का कहर : मासूम बच्ची समेत दो की चली गई जान, घर में मचा कोहराम

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक मासूम बच्ची समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिसके बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है. आज जिले के तरैया थाना अंतर्गत छपिया गांव में घर के समीप सड़क पार करने के दौरान तेज गति से जा रहे बाइक ने एक मासूम बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मृत मासूम बच्ची जिले के तरैया थाना अंतर्गत छपिया गांव निवासी गुड्डू कुमार महतो की 4 वर्षीय पुत्री अनन्या कुमारी बताई गई है. इस घटना के संबंध में मृत बच्ची की बड़ी मां ने बताया कि उनका घर मुख्य मार्ग पर है और बच्ची सड़क पार कर रही थी, उसी समय देखते ही देखते तेज गति से जा रहे बाइक ने उसे टक्कर मार दिया और चालक बाइक लेकर भाग निकला. जिसके बाद वे लोग बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंची, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है.

जबकि, दूसरी घटना जिले के छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर डोरीगंज थाना अंतर्गत चिरांद गांव के समीप घटी, जहां सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत उपचार के दौरान हुई है. मृत युवक जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत चिरांद गांव निवासी बैजनाथ मांझी का 34 वर्षीय पुत्र अशोक मांझी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 9 सितंबर को किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. परिजनों द्वारा उसका उपचार किसी निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा था. उपचार के दौरान आज मौत होने के बाद परिवार वाले शव लेकर छपरा पहुंचे, जहां स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

179
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़