CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत जासोसती पोखरा के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से नाना और नाती दोनों की सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई है. सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा दोनों को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है. मृतकों में गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी गणिनाथ साह और उनका नाती संजय कुमार शामिल हैं.
हालांकि इस घटना के बाद परिवार वाले से साजिश करार दे रहे हैं और इस घटना को लेकर जासोसती पोखरा के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही बुजुर्ग गणिनाथ साह की मौत हो गई, जबकि उनके नाती संजय कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जासोसती पोखरा के समीप कुछ देर के लिए सड़क जामकर प्रदर्शन भी किया. परिजनों के अनुसार, गणिनाथ साह और संजय कुमार किसी न्यायिक कार्य से छपरा व्यवहार न्यायालय जा रहे थे. तभी जासोसती पोखरा के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना परिवार को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है. उन्होंने हादसे को लेकर गहरी आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि पूर्व में चल रहे भूमि विवाद के कारण इस दुर्घटना को साजिसन अंजाम दिया गया हो सकता है. हालांकि, पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और जांच कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि वाहन की पहचान की जा सके.