तेज रफ्तार के कहर सहित अलग-अलग हादसों में तीन की हो गई मौत, मचा कोहराम

तेज रफ्तार के कहर सहित अलग-अलग हादसों में तीन की हो गई मौत, मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में तेज रफ्तार के कहर सहित अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत सनकौली गांव में बाइक से एक नीलगाय की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बली विशुनपुरा गांव निवासी स्व जवाहीर मांझी का 46 वर्षीय पुत्र बच्चा लाल मांझी के रूप में हुई. उसके मौत की खबर परिजनों को मिलते ही मातम छा गया. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने रिश्तेदारी में धोबवल गया था. वापस लौने के दौरान नीलगाय के सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें वह सड़क पर अचेतावस्था में गिर पड़ा. हालांकि 112 डायल पुलिस टीम ने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रकिया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि उसको दो पुत्र और दो पुत्री हैं.

वही, दूसरी घटना में जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी पश्चिम टोला गांव में डूबने से एक महिला के मौत हो गई. मृत महिला की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोरिया टोला निवासी विनोद राय की 29 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह स्नान करने के लिए नदी तट पर गई थी, जहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई और जब तक उसे नदी से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया.

जबकि, तीसरी घटना में जिले के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र में एक महिला का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. जब घर वालों की नजर फंदे पर लटकी महिला के ऊपर पड़ी तो परिवार में रोना-पीटना लग गया. मृत महिला जिले के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी स्वर्गीय नीरज कुमार पांडे की 29 वर्षीय पत्नी नंदिनी देवी बताई गई है. सूचना के बाद हरिहरनाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि उस महिला का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया था. लोगों का कहना है कि अवसाद में रहने के कारण उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़