CHHAPRA DESK – कार्तिक पूर्णिमा के दिन सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत चार व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत माधोपुर गांव के समीप रात्रि में हुए बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत माधोपुर गांव निवासी मोटे साह के 34 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बाइक से कहीं जाने के दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और जब तक मुन्ना को उठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई.
सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. जबकि इससे पूर्व जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृत अधेड़ की पहचान जिले इसुआपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया वार्ड नंबर 15 निवासी स्वर्गीय गोपाल राय के 50 वर्षीय पुत्र राम विश्वास राम के रूप में की गई है. बताया जाता है कि घर से पैदल जाने के दौरान किसी अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में लिया, जिस कारण उनकी मौत हुई है.
वहीं, सारण जिला के गड़खा-चिरांद मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक मामी और भांजा बतलाये जा रहे हैं. मृत युवक की पहचान जिले के अमनौर थाना अंतर्गत सिरसिया मनी गांव निवासी मुन्ना कुमार सिंह उर्फ अजय सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता कि अनुराग अपनी मामी जो कि बनियापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है एवं अन्य परिवार के सदस्यों के साथ टेंपो से गंगा स्नान के लिए डोरीगंज थाना अंतर्गत चिरांद घाट जा रहे थे.
तभी मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने उनकी टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस मौके पर मामी और भांजे दोनों की मौत मौके पर हो गई. इस घटना के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए कोहराम मच गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. लेकिन गड़खा थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. लेकिन परिवार वालों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. जबकि युवक के शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.