तेज रफ्तार का कहर : सिवान जिला प्रशासन लिखी स्कार्पियो ने छपरा-पटना मार्ग पर 5 वर्षीय बच्ची को रौंदा ; मचा कोहराम

तेज रफ्तार का कहर : सिवान जिला प्रशासन लिखी स्कार्पियो ने छपरा-पटना मार्ग पर 5 वर्षीय बच्ची को रौंदा ; मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –    सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. प्रतिदिन तीन से चार लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. आज संध्या पहर छपरा-पटना एन एच-19 पर अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा गांव के समीप स्कार्पियो के धक्के से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. कोई दुर्घटना का बच्चा वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उक्त वाहन पर जिला प्रशासन सिवान लिखा हुआ था. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बच्ची डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला निवासी निरंजन राय की 5 वर्षीय पुत्री निकिता कुमारी है.

जो अपने ननिहाल अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा निवासी सिंहासन राय के घर आई थी. वह मुख्य सड़क पर थी तभी छपरा की तरफ से आ रही जिला प्रशासन सिवान लिखी स्कार्पियो गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया और चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जिसे घायलावस्था में स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना पर अवतार नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है. वहीं निकिता की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़