तेज रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में दो व्यक्ति की गई जान ; परिवार में मचा कोहराम

तेज रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में दो व्यक्ति की गई जान ; परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर एकमा हाई स्कूल के निकट घटी, जहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक कुछ दूर जाने के बाद ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान दाउदपुर थाना अंतर्गत इनायतपुर पंचायत के भीखमहिया गांव निवासी क्यामुद्दीन अंसारी के पुत्र निजाम अंसारी के रूप में हुई. इस घटना की सूचना जैसे ही घर वालों को मिली पूरे घर में रोना-पीटना लग गया.

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. जबकि, दूसरी घटना में परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा बाजार पर अनियंत्रित टोटो की चपेट में आने से एक मैकेनिक की मौत हुई है. टोटो मैकेनिक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी अनिल सिंह के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदन परसा बाजार पर टोटो मैकेनिक का काम करता था.

वह टोटो बना रहा था तभी एक टोटो अनियंत्रित होकर आई और उसको अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उस युवक के सिर में गंभीर चोट आई और उसे परसा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़