तेज रफ्तार ने निगल ली ढाई वर्षीय मासूम की जिंदगी ; परिवार में मातम

तेज रफ्तार ने निगल ली ढाई वर्षीय मासूम की जिंदगी ; परिवार में मातम

CHHAPRA DESK – तेज रफ्तार के कहर ने ढाई वर्षीय मासूम की जिंदगी निगल ली है. घटना सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगा चांदपुरा मुख्य मार्ग की है, जहां, किसी अनियंत्रित वाहन ने घर के समीप खेल रहे मासूम बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हुई है. मृत मासूम की पहचान जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत पैगा चांदपुरा गांव निवासी सूरज कुमार के ढाई वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है.

उसे मृत पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. उस दौरान परिवार वालों ने बताया कि वह बच्चा खेलते-खेलते घर से बाहर निकल गया और सड़क पर चला गया उस बीच किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. जिसके कारण वह गिरकर वहीं अचेत हो गया. जब तक वह लोग उसे इलाज के लिए ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

बता दें कि जिले में प्रतिदिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है और दो-चार जिंदगानियां सड़क हादसे का शिकार हो रही है. जिसका मुख्य कारण यातायात नियमों का उल्लंघन और नाबालिक खातों में टोटो, टेंपो और छोटे-बड़े वाहनों की स्टीयरिंग है.

Loading

05
Accident Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़