तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली शिक्षिका की जिंदगी ; स्कूल से घर लौटने के दौरान हूआ हादसा

तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली शिक्षिका की जिंदगी ; स्कूल से घर लौटने के दौरान हूआ हादसा

CHHAPRA DESK-  तेज रफ्तार के कहर ने एक शिक्षिका की जिंदगी निगल ली. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित बाइक के धक्के से उनकी मौत हुई है. मृत शिक्षिका सिवान जिले में बीपीएससी शिक्षिका थी. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के दरौली रोड स्थित सिसवा बुजुर्ग गांव के पास हुई. मृतका की पहचान अंजुला श्रीवास्तव के रूप में हुई है. अंजुला पचरूखी प्रखंड के इटवा उच्च विद्यालय में +2 जीव विज्ञान की शिक्षिका थी. सोमवार की शाम स्कूल से छुट्टी के बाद वह मैरवा धाम पहुंचीं.

Add

वहां से अपने पति संजय श्रीवास्तव के साथ मोटरसाइकिल से शीतलापुर स्थित अपने घर जा रही थी. सिसवा बुजुर्ग के पास बेकाबू बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में अंजुला को सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने घायल शिक्षिका को मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे में उनके पति संजय श्रीवास्तव भी घायल हुए हैं. उनका इलाज जारी है.

शिक्षकों ने शिक्षा विभाग पर जताई नाराजगी

शिक्षिका की मौत से जिले के शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है. शिक्षकों ने शिक्षा विभाग और सरकार पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि महिला शिक्षकों का दूरी के आधार पर तबादला न होने से यह हादसा हुआ. मृत शिक्षिका को रोजाना स्कूल जाने के लिए 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ती थी.

Add

Loading

48
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़