CHHAPRA DESK – छपरा शहर से गुजर रहे तेल नदी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. शव की सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. समाचार प्रेषण तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृत महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. छपरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा शहर के दहियांवा मोहल्ला के समीप स्थित तेल नदी में एक महिला का शव देखकर स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने शव की पहचान को लेकर प्रयास में लगी है. इस मामले में पूछे जाने के रिविलगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नदी में डूबने का प्रतीत हो रहा है. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हुई है. शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद सुरक्षित रखा गया है. फिलहाल जांच जारी है.