टेलिकॉम दुकान पर धावा बोल हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया ₹3.25 लाख ; भागने के क्रम में दुकानदार व ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ा, फिर …

टेलिकॉम दुकान पर धावा बोल हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया ₹3.25 लाख ; भागने के क्रम में दुकानदार व ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ा, फिर …

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरपलिया बाजार पर दिनदहाड़े बाइक पर सवार बेखौफ अपराधियों ने धीरज टेलकम दुकान में घुसकर हथियार के बल पर एक ग्राहक का रुपया के साथ दुकानदार से भी कुल 3 लाख 25 हजार रुपये लूट लिए. हालांकि भागने के क्रम में दुकानदारों व स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर एक अपराधी को हथियार समेत दबोच लिया. जिसके बाद उस अपराधी की जमकर धुनाई के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सौंप दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदुमगंज गांव निवासी प्रताप कुमार सिंह की नरपलिया बाजार में धीरज टेलकम के नाम से मोबाइल फोन की दुकान है. आज प्रताप कुमार अपनी दुकान पर एक ग्राहक दम्पति से बात कर रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार होकर हथियार से लैस चार अपराधी आ धमके.

Add

दुकान के अंदर पहुंचते हीं एक अपराधी ने दुकानदार के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी दी. वहीं तीन अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी और दुकानदार के पास मौजूद 3 लाख 20 हजार लूट लिए तथा जाते-जाते महिला ग्राहक से करीब पांच हजार रुपये छीन लिए. हालांकि भागने के दौरान मौका देखकर दुकानदार प्रताप कुमार सिंह साहस जुटाकर शोर मचाते हुए अपराधियों से उलझ गए और एक को पकड़ लिया. जिससे घबड़ा कर तीन अपराधी लुटे गए रुपये के साथ एक हीं बाइक से भाग निकले.

इस बीच जुटे दुकानदारों व ग्रामीणों ने पकड़े गए अपराधी की जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने अपनी देखरेख में मांझी सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है. वहीं पुलिस उस अपराधी से पूछताछ कर रही है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने भी पहुंचकर पहले घटना-स्थल पर घटना की जानकारी ली. उसके बाद मांझी सीएचसी पहुंचकर इलाजरत अपराधी से पूछताछ की. वहीं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद थी.

एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद

लूट स्थल का निरीक्षण के उपरांत एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि मांझी थानान्तर्गत नरपलिया बाजार में दो मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों द्वारा धीरज टेलिकॉम से लगभग 3 लाख रुपए, एक लैपटॉप तथा एक महिला ग्राहक से 5000 रूपया लूट लिया गया. वहीं घटना कारित करने वाले 01 अभियुक्त को स्थानीय दुकानदार एवं लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया तथा अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहा हैं. गिरफ्तार अपराधी मांझी थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव निवासी अनुभव कुमार सिंह बताया गया है. जिसके पास से एक देसी पिस्टल एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है.

दुकानदार को दिया जाएगा ₹10 हजार का नकद पुरस्कार

एसएसपी ने बताया कि दुकानदार प्रताप सिंह को साहसिक कार्य कर एक अभियुक्त को पकड़ लेने के लिए उनके द्वारा पुरूस्कार स्वरूप 10,000/- रूपये की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़