टेलीफोन टावर पर चढकर युवती करने लगी डिमांड ; पहुंची 112 डायल पुलिस, अंधेरा हुआ तो…

टेलीफोन टावर पर चढकर युवती करने लगी डिमांड ; पहुंची 112 डायल पुलिस, अंधेरा हुआ तो…

CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगरहा गांव में एक युवती टेलीफोन टावर पर चढ़ गई. युवती के टेलीफोन टावर पर चढ़ने के बाद किसी अनहोनी को लेकर आसपास काफी संख्या में ग्रामीण इक्कठे हो गए. तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना बनियापुर पुलिस को भी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग दो घण्टे तक मशक्कत की, लेकिन युवती टावर से उतड़ने के लिए तैयार नहीं हो रही थी. वह तरह-तरह की मांग कर रही थी. हालांकि अंधेरा होने पर युवती खुद ही टावर से नीचे उतड़ आई. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

 

इस बीच मौके पर हंगामा जैसा हालात बन गया था. परिजनों ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसका इलाज चल रहा है. उक्त युवती जिले के बनियापुर थानाक्षेत्र स्थित धनगरहा गांव निवासी रामदास राम की पुत्री अंजली कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वह युति धीरे-धीरे का टावर पर ऊपर चढ़ गई. जिसके बाद ग्रामीणों की नजर जैसे ही उसके ऊपर पड़ी, ग्रामीणों ने उसे नीचे आने को कहा लेकिन वह टावर पर चढ़ते हुए सबसे ऊपर तक पहुंच गई. जिसको लेकर घंटों गहमागहमी का माहौल बना रहा.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़