CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. वहीं पुलिस भी लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई कर रही है. उसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर देसी-विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टेंपो के छत में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी मामले का भी खुलासा किया है.
इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टेंपो को रोककर तलाशी ली गई तो टेंपो के छत में बने तहखाना से 11 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्रा 133 लीटर बताई जा रही है. वही टेंपो चालक शराब कारोबारी मढौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी दिलीप कुमार के पुत्र प्रदुम्न कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
जबकि दूसरी घटना में नगर थाना अंतर्गत चनचौरा सड़क पर डुमरिया मोड़ के समीप एक बाइक को रोककर तलाशी ली गई तो बाइक से 120 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. जिसके बाद बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बाइक चालक जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी शिवनाथ राय का पुत्र विक्की कुमार बताया गया है. इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर दोनों शराब कारोबारी को जेल भेजा गया है. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के एएसआई पप्पू कुमार, बैजू कुमार एवं एस आई हेमा कुमारी सहित अन्य जवान शामिल थे.