CHHAPRA DESK – तिहरे हत्याकांड में सजा काट रहे सीआरपीएफ के पूर्व जवान पेरोल पर घर तो आया लेकिन लगातार पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने खुदकुशी कर लिया. लेकिन, खुदकुशी करने से पहले उसने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए पत्नी को दोषी ठहराया और वीडियो बनाया जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि उसके द्वारा सुसाइड नोट भी छोड़ गया है, जिसकी जांच की जा रही है. मामला सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखूआ गांव का है. जहां स्थानीय निवासी व सीआरपीएफ के पूर्व जवान आनंद कुमार सिंह ने विषपान कर खुदकुशी किया है. हालांकि पति-पत्नी दोनों साथ ही कमरे में सोए थे लेकिन बिस्तर पर उसे अचेत पाकर पत्नी घर छोड़कर गायब हो गई जो कि जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि पूर्व सीआरपीएफ जवान आनंद सिंह उर्फ संतोष सिंह रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुआ गांव निवासी स्वर्गीय रामनरेश सिंह के 45 वर्षीय पुत्र थे. जिनकी शादी सरिता सिंह से हुई थी. आज सुबह उन्हें कमरे में अचेत अवस्था में पाया गया जिसके बाद परिवार वाले उन्हें उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मौत हुई है. परिजनों ने घटना की सूचना रिविलगंज थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के परिजनों को सौंप दिया.
तीन माह पूर्व पैरोल पर घर आये थे आनंद/संतोष
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जखूआ गांव निवासी स्व राम नरेश सिंह के पुत्र आनंद सिंह की नौकरी (सीआरपीएफ) अनुकंपा के आधार पर हुई थी. वर्ष 2006 में जम्मू काश्मीर में पोस्टिंग के दौरान क आनंद कुमार सिंह ने अपने एक सीनियर ऑफिसर (कमांडेन्ट) व दो साथी जवानों को गोलीमार हत्या कर दिया था. उस समय आनंद कुमार सिंह का तत्कालीन मुख्यमंत्री (जम्मू कश्मीर) गुलाम नबी आजाद के हाउस गार्ड ड्यूटी था. आनंद कुमार सिंह अपने सीनियर ऑफिसर से घर आने के लिए छुट्टी के मांग किए थे. लेकिन ऑफिसर छुट्टी नहीं मंजूर किया तो गुस्से में तीन लोगों को गोली मारकर हत्या कर दिया था.
उसी केस में कोर्ट द्वारा आनंद कुमार सिंह को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी. आनंद सिंह काश्मीर के जेल में सजा काट रहा था. इधर करीब तीन माह पहले पेरौल पर घर आया था. सुसाइड करने से पहले उसने बीती रात अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने पत्नी से प्रताड़ित होकर सुसाइड करने की बात बताई है. साथ ही प्रशासन से पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है. इस वीडियो के सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है.