थैले में निकला था सांप ; सर्पदंश से अचेत महिला की उपचार के दौरान तीसरे दिन हो गई मौत

थैले में निकला था सांप ; सर्पदंश से अचेत महिला की उपचार के दौरान तीसरे दिन हो गई मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मोथहा गांव में सर्पदंश से अचेत एक महिला की उपचार के दौरान तीसरे दिन सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृत महिला जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मोथहा गांव निवासी स्व सियाराम सिंह की 70 वर्षीय पत्नी रामझरी कुंवर बताई गई है. उसकी मृत्यु के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

इस घटना के संबंध में मृतका के परिवार वालों ने बताया कि तीन दिन पहले वह महिला घर में खूंटी पर टंगे झोले से सामान निकालने के लिए गई थी. झूले में हाथ लगाते हैं उसे कुछ काट लिया. जब झोला उतारा गया तो उसमें से विषैला सर्प निकला. यह देखकर परिवार वाले उस महिला को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. आज छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान तीसरे दिन महिला की मौत हो गई. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़