CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ठाकुरबारी से एक हजार वर्ष पुरानी करोड़ों रुपए मूल्य के अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. वहीं महंत रामेश्वर दास ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर मूर्ति बरामद नहीं होती है तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे. बताते चलें कि जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुरबाड़ी में अज्ञात चोरों ने बीती रात श्रीराम-जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर लिया.
इसका पता तब चला जब सुबह पुजारी पूजा करने ठाकुरबारी पहुंचे. उन्होंने देखा कि आसन पर भगवान नहीं हैं. यह देखकर उन्होंने इसकी सूचना गांव वालों को दी. जिसके बाद सैकड़ो ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों की माने तो यह मूर्ति लगभग एक हजार वर्ष पुरानी है,
जो अष्टधातु की मूर्ति है. जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करोड़ों में बताया जा रहा है. मौके पर मंदिर के महंथ सह मुख्य पुजारी रामेश्वर दास ने कहा कि अगर 48 घंटे में मूर्ति बरामद नहीं हुई तो आमरण अनशन पर बैठकर अपने प्राण को त्याग देंगे. वहीं ग्रामीण भी मूर्ति चोरी से आक्रोशित है. हालांकि पुलिस के द्वारा मूर्ति को बरामद कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया है लेकिन ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.