थाना का वार्षिक निरीक्षण के दौरान सारण एसपी ने बेहतर ड्यूटी करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

थाना का वार्षिक निरीक्षण के दौरान सारण एसपी ने बेहतर ड्यूटी करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा तरैया थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen-centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. तरैया थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जांच कर अभिलेखो व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, थाना में साफ-सफाई रखने एवं थाना भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

वार्षिक निरीक्षण के दौरान संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे. निरीक्षण के क्रम में तरैया थाना में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु तरैया थाना अध्यक्ष पु0अ0नि0 आशुतोष कुमार सिंह, पु0अ0नि0 प्रवेश कुमार, प्र0पु0अ0नि0 राकेश कुमार, सि0-605 अंगद कुमार, सि0-984 अनिष कुमार को पुरस्कृत किया गया. साथ ही आसूचना संकलन में बेहतर कार्य करने हेतु चैकीदार 2 /3 हैदर अली एवं चैकीदार 2 /13 अभिरंजन मांझी को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया.


जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा अमनौर थाना का औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उन्होंने थाना के हाजत, आगंतुक कक्ष व महिला कक्ष का निरीक्षण किया. साथ ही थाना में थाना रजिस्टरो से लेकर मुख्य दस्तावेजों की जाँच की गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को रात्रि गश्ती सुचारू रूप से किए जाने, शराब के परिवहन एव भंडारण पर निगरानी रखने एवं वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द पकडने एवं थाना पर आने वाले परिवादियों की समस्या को गंभिरता से निस्तारण करने का निर्देश दिये.

Loading

48
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़