CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत थाना रोड स्थित सुमन मेडिकल सह सिलसिला पैलेस के घर में सभी लोग सोते रह गए और बड़ी सफाई से एक फ्लैट के कमरे का दरवाजा एवं अलमारी तोड़कर लाखों रुपए की के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. लेकिन इसकी भनक तक बगल के फ्लैट में रह रहे लोगों को नहीं लगी. आज सुबह जब 7:00 बजे घर में साफ-सफाई के लिए नौकरानी पहुंची तो पाया गया कि उस फ्लैट का दरवाजा खुला था और जैसे ही घर के लोग अंदर प्रवेश किये तो देखा कि बेडरूम का ताला गुलाबा सहित उखाड़ा हुआ है और अलमीरा का सारा आभूषण बॉक्स बेड पर बिखरा पड़ा हुआ है.
जिसके बाद उन लोगों को समझते देर नहीं लगी कि घर से चोरी हो चुकी है. जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय निवासी सुमन कुमार वर्मा के द्वारा भगवान बाजार थाना को दी गई. लेकिन आश्चर्य की बात की 5 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस निरीक्षण करने के लिए नहीं पहुंची. इस मामले में गृह स्वामी सुमन कुमार वर्मा ने बताया कि थाना से महज 50 से 100 गज की दूरी पर उनका आवास है. बीती रात्रि करीब 11:30 बजे तक वह लोग जगे थे और उसके बाद सो गए.
लेकिन रात्रि में घर के बाहर बुलेट की आवाज कुछ पल में तीन-चार बार आते जाते सुनाई दी. लेकिन वह लोग सोते रहे. सुबह में इस घटना के बाद जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो पाया गया कि बिना नंबर प्लेट की बुलेट पर दो युवक बार-बार आते जाते दिखाई दिए हैं. गृह स्वामी ने बताया कि चोरों के द्वारा छत के रास्ते घर में प्रवेश कर इस चोरी को घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि 07 दिसंबर को उनके छोटे भाई की शादी हुई थी.
शादी के बाद छोटा भाई सारा सामान अपने फ्लैट में बंद कर इसी 16 जनवरी को परिवार सहित दिल्ली चला गया. जिसके फ्लैट की एक चाबी उन लोगों के भी पास है. उनके द्वारा भगवान बाजार थाना को दिए गए आवेदन में करीब 8 से 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषण एवं कीमती सामान की चोरी की प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया है. लेकिन सूचना देने के 5 घंटे बाद में पुलिस जांच करने तक नहीं पहुंच सकी है.