CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना परिसर में थाने के एक पीएसआई द्वारा भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के साथ की गई मारपीट के बाद भीम आर्मी के सदस्यों ने थाने के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा किया एवं दोषी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बकवा गांव की एक महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था. उसी महिला के साथ आवेदन देने के लिए भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष इसुआपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी राजेन्द्र रौशन पानापुर थाने पहुंचे थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना कक्ष में देवी देवताओं की फोटो देख भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संविधान की दुहाई देने लगे और पीएसआई धीरेंद्र कुमार के साथ बहस करने लगे. इसी क्रम में दोनो के बीच विवाद बढ़ा और मारपीट हो गयी. जिसमे जिलाध्यक्ष घायल हो गए. घायल जिलाध्यक्ष का इलाज सीएचसी पानापुर में कराया गया. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी के दर्जनों सदस्य पानापुर थाना पहुंच गये और जमकर हो-हंगामा करने लगे.
हंगामे की खबर सुन मशरक डीएसपी अमरकांत भी पानापुर थाने पहुंचे, जहां उन्हें आक्रोश का सामना करना पड़ा. डीएसपी ने हंगामा कर रहे लोगो को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस मामले में पीड़ित जिलाध्यक्ष ने थाने में आवेदन देकर दोषी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.