CHHAPRA DESK – सारण जिला अंतर्गत रिविलगंज थाना परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक परिसर में खड़ी वाहनों में आग लग गई. देखते ही देखते करीब पांच दर्जन बाइक के साथ एक कार व स्कॉर्पियो भी जल कर आग की भेंट चढ़ गये. हालांकि फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन पहुंचने के कारण आग फैल नहीं सका और आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि थाना परिसर के समीप से गुजर रहा हाई वोल्टेज नंगा वायर समीप के ताड़ के पेड़ से टकराया और ताड़ के पेड़ में आग लग गई. जिसके बाद आग की लपट नीचे गिरने के कारण परिसर में खड़ी वाहनों में आग पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान के दौरान जब्त वाहनों को पुलिस के द्वारा थाना परिसर में रखा गया था. जिसमें आग लगने के कारण वाहन जल गये है. वही आग लगने के कारण थाना परिसर में अफरातफरी मची रही. हालांकि थाना पुलिस व आम लोगों के द्वारा आग पर पानी फेंक कर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन देखते-देखते आग फैल गया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड वाहन भी देर से पहुंचा तब तक आग फैल चुका था और जब तक उनके द्वारा आग पर काबू पाया तब तक दर्जनों वाहन जलकर स्वाहा हो चुके थे.