थाना पुलिस व एसआईटी टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात वांछित नक्सली अग्निदेव किया गया गिरफ्तार

थाना पुलिस व एसआईटी टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात वांछित नक्सली अग्निदेव किया गया गिरफ्तार

Add

CHHAPRA DESK –  सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस एवं एसआईटी टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात वांछित नक्सली अग्निदेव राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली दरियापुर थाना क्षेत्र के गरौना भगवानपुर गांव निवासी सुग्रीव राम का पुत्र अग्निदेव राम बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके निर्देशन में सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित / कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दरियापुर थाना पुलिस टीम एवं एस०आई०टी० टीम के संयुक्त कार्रवाई द्वारा दरियापुर थाना कांड सं०- 182/17 के वांछित अभियुक्त अग्निदेव राम को दरियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

 

जिसके खिलाफ अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. उसके खिलाफ डेरनी थाना, मकेर थाना एवं दरियापुर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी टीम में पु०अ०नि० योगेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० भुटकुन राय, प्र०पु०अ०नि० अक्षय कुमार चौबे, सि0/823 दिनकर कुमार, सि0/428 रविन्द्र कुमार पासवान, चौ0 3/1 मुन्द्रिका कुमार, पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, पु०अ०नि० राकेश कुमार, जिला आसूचना इकाई से पु०अ०नि० सुमन कुमार सहित थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़