VAISHALI DESK – बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक हॉस्टल संचालक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना के पास की ह. स्थानीय लोगों ने घायल हॉस्टल संचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल हॉस्टल संचालक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही बांथु गांव निवासी चुन्नू पांडेय के पुत्र अमर पांडेय के रूप में हुई है.
परिजनों ने बताया कि रविवार देर शाम अमर पांडेय बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान सब्जी मंडी के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. जब जहां और जैसे चाहे हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.