GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव से सामने आया है, जहां चौकीदार के भाई को कर्ज का पैसा लौटाने के लिए बुलाकर चाकू गोद कर हत्या कर दी गई. वहीं अपराधी मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी राजेश कुमार यादव के रूप में की गई है. जो कि गोपालपुर थाना के चौकीदार का भाई था. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि मृतक बृजेश कुमार यादव अपने पट्टीदार की लड़की के शादी के लिए डेढ़ लाख रुपया मार्च माह में कर्ज दिया था. इसकी जानकारी अपने परिजनों को भी नहीं दिया था. काफी दिन बीतने के बाद उसने जब पैसे की मांग की तब आरोपियों द्वारा पैसे देने से आनाकानी करने लगे. जिसको लेकर पिछले कुछ दिन पहले आपस में विवाद भी हुआ था. तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई. लेकिन आपसी समझौता के आधार पर मामला शांत हुआ और आरोपियों ने 13 तारीख को पैसा देने की बात कही थी.
इसी बीच आरोप है कि एक षड्यंत्र के तहत आरोपियों ने उसको पैसा देने के बहाने बड़हरा गांव के पास बुलाया, जहां पहले से घात लगाए चार की संख्या में मौजूद हमलावरों ने उसके शरीर के पांच जगहों पर चाकू से वार कर उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गए. तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. वह दो भाइयों में छोटा था. पिछले दो माह पहले ही लखनऊ गया था, जहां वह गाड़ी चलाने का काम करता था. छठ पूजा में ही वह शामिल होने आया, इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई.