थाने पर ग्रामीणों का हमला ; आक्रोशित ग्रामीणों ने सब इंस्पेक्टर को पीटा, मामला दर्ज

थाने पर ग्रामीणों का हमला ; आक्रोशित ग्रामीणों ने सब इंस्पेक्टर को पीटा, मामला दर्ज

CHHAPRA DESK –  शराबबंदी और बालू बंदी के बाद बिहार के अनेक जिलों में पुलिसकर्मियों आक्रोशित लोगों एवं माफिया के द्वारा पुलिस कर्मियों की पिटाई और थाने पर पथराव के मामले सामने आते रहे हैं. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने आज थाने पर हमला कर दिया. उस दौरान थाने के अंदर घुसकर एसआई संजीव सिंह को पीट दिया. सूचना पर पहुंचे रोसड़ा एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा समेत पुलिस बलों ने ग्रामीणों को थाना परिसर से हटाया गया.

 

वहीं ग्रामीण के आक्रोश को देखते हुए थाना परिसर पुलिस कैंप में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण एक युवक की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि बिहार में थानों पर हमले की घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ी हैं. इन हमलों में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया है, जिनमें कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ की मौत भी हुई है.

Loading

63
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़