PATNA DESK – सिने अभिनेता नाना पाटेकर इस समय काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. नाना पाटेकर लोगों के निशाने पर तब आए जब उन्होंने एक लड़के को सरेआम थप्पड़ मारा. फिर क्या था, इस पूरी घटना का वीडियों बना कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद से लोगों ने नाना पाटेकर को घेरना शुरु कर दिया. जिसके बाद नाना पाटेकर ने खुद का एक वीडियों जारी किया जिसमें उन्होंने माफी मांगी. आपको बता दे कि इस तरह की घटना को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं.
कुछ ऐसा ही हुआ नाना पाटेकर के साथ. उनकी एक गलती ने उन्हें माफी मांगने पर मजबूप कर दिया. जैसे ही सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर का वीडियो अपलोड हुआ वैसे ही लोगों ने उनकी निंदा करनी शुरु कर दी. जिसके बाद अब नाना पाटेकर ने खुद अपना वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने माफी मांगते हुए कहा हैं कि यह फिल्म के सीन की वजह से गलतफहमी में हुआ. हम उस लड़के से भी माफी मांगना चाहते थे। लेकिन, तब तक वह कहीं और भाग गया.
पाटेकर ने कहा कि शूटिंग के दौरान एक सीन था
वीडियों को जारी करते हुए नाना पाटेकर ने कहा कि शूटिंग के दौरान एक सीन था. जिसमें मुझसे एक युवक आकर बद्तमीजी करता है. उसे मुझे एक थप्पड़ मारना होता है। इस सीन की एक रिहर्सल हमने कर ली थी. लेकिन, डायरेक्टर ने कहा कि दोबारा रिहर्सल करते हैं. जैसे ही वह सीन होने जा रहा था वैसे ही एक लड़का पीछे से निकलकर आता है. मुझे लगा कि ये हमारा बंदा है. वह जैसे ही आगे आता है मैं उसे थप्पड़ मार देता हूं. फिर, पता चलता है कि वह लड़का तो कोई और है.
लोग नाना पाटेकर से बेहद नाराज
नाना पाटेकर ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने इतनी शूटिंग की हैं. लेकिन, कभी भी ऐसा नहीं किया है, जो कुछ हुआ गलतफहमी में हुआ. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि हमने उस लड़के को भी काफी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं भाग गया.लेकिन मुझे यह नहीं पता चल सका कि ये वीडियो सोशल मीडिया में किसने अपलोड किया. गौरतलब है कि वाराणसी में नाना पाटेकर की आने वाली फिल्म जर्नी की शूटिंग चल रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग नाना पाटेकर से बेहद नाराज हैं. कई लोग उनके वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.