
GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला अंतर्गत थावे भवानी मंदिर से चोरी में संलिप्त तीसरे कुख्यात चोर शरीफ साईं के घर अरार मोड़ के पास छापेमारी की. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अष्टधातु की मूर्तियां, एक देसी कट्टा, बिजली के तार, साढ़े दस फीट रेलवे ट्रैक और चोरी का अन्य सामान बरामद किया. इस दौरान शरीफ साईं की पत्नी और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका शरीफ साईं उर्फ शरीफ आलम अपने घर पर मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम अरार गांव स्थित उसके घर पहुंची.

उस दौरान पुलिस की गाड़ी देखते ही तीन युवक घर के पीछे के रास्ते से भाग निकले. पुलिस ने उनका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन घनी आबादी का फायदा उठाकर वे फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने घर की घेराबंदी कर विधिवत तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर में रखे एक बंद ट्रंक को खोलने के लिए कहा गया, जिसका मौके पर मौजूद दो महिलाओं ने विरोध किया. बाद में बक्सा खोला गया तो उसमें से एक देसी कट्टा, अष्टधातु जैसी दो मूर्तियां और मूर्तियों के तीन स्टैंड बरामद हुए. एक मूर्ति का वजन 3.56 किलोग्राम और दूसरी का 3.580 किलोग्राम है, जबकि तीनों स्टैंड का कुल वजन 2.40 किलोग्राम है.

पुलिस फिलहाल मूर्तियों की जांच करा रही है ताकि उनकी वास्तविक धातु का पता चल सके. बताया जा रहा है कि यदि ये मूर्तियां अष्टधातु की निकलीं तो इनकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए हो सकती है. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान शरीफ साईं की 47 वर्षीय मां मदीना खातून और 22 वर्षीय पत्नी शब्बा खातून के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बहरहाल पुलिस ने उसके घर से सिलाई मशीन, सिलाई मशीन का फ्रेम, तीन पीस सिलाई मशीन का पैदान, इण्डेन कम्पनी का गैस सिलेंडर, गैस चुल्हा तीन सेंट, स्टैंड फैन, 2 हैंड कटर बरामद किया है.

![]()

