द बर्निंग ट्रेन होने से बची लिच्छवी एक्सप्रेस ; यात्रियों में मची अठरातफरी

द बर्निंग ट्रेन होने से बची लिच्छवी एक्सप्रेस ; यात्रियों में मची अठरातफरी

 

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा–सिवान रेलखंड स्थित एकमा रेलवे स्टेशन पर आज उस समय अफरातफरी मच गई जब सीतामढ़ी से आनंद विहार जा रही अप लिच्छवी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14005) की एसी बोगी का ब्रेक जाम होने से अचानक आग लग गई. घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं स्टेशन पर तैनात कर्मियों की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई. इसके पूर्व दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मियों द्वारा समय रहते एकमा स्टेशन को सूचना दे दी गई थी कि लिच्छवी एक्सप्रेस की एसी बोगी संख्या बी-2 में धुआं उठ रहा है. सूचना मिलते ही एकमा स्टेशन पर पहले से ही आरपीएफ, जीआरपी, स्टेशन मास्टर, पॉइंटमैन और अन्य कर्मियों को अलर्ट कर तैनात कर दिया गया था.

जैसे ही ट्रेन एकमा स्टेशन पर सुबह 9:01 बजे पहुंची, तुरंत ही कर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया. आग बुझाने में ट्रेन के गार्ड, लोको पायलट व सहायक लोको पायलट ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. आग लगने का कारण एसी बोगी के ब्रेक व पहिए का जाम हो जाना बताया गया है. जिन्हें फ्री करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. एकमा स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर मनोज कुमार तथा ड्यूटी पूरी कर लौट रहे स्टेशन मास्टर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि अप लिच्छवी एक्सप्रेस एकमा रेलवे स्टेशन पर 9:01 पर पहुंची. करीब 24 मिनट तक ट्रेन एकमा स्टेशन पर खड़ी रही और 9:25 बजे उसे अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया. उस दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफॉर्म पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान तैनात रहे.

Loading

179
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़