ठेकेदार की ला’ठी-डं’डे से पी’ट-पी’टकर ह’त्या ; परिवार में मा’तम

ठेकेदार की ला’ठी-डं’डे से पी’ट-पी’टकर ह’त्या ; परिवार में मा’तम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के अंजनी मठिया गावं में एक ठेकेदार की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से जख्मी ठेकेदार की मौत पीएमसीएच में उपचार के दौरान हुई है. उसके मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया. मृत ठेकेदार परसा थाना क्षेत्र के अंजनी मठिया निवासी स्व राम प्रीत साहनी का 58 वर्षीय पुत्र शंभु सहनी बताया गया है. उसके मौत की खबर पर पत्नी चिंता देवी, पुत्र जितेंद्र सहनी, उपेंद्र सहनी, भाई धूपा सहनी, प्रभु सहनी समेत परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया.

इस मामले में मृतक के पुत्र उपेंद्र सहनी ने थाना में तीन लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बुधवार की सुबह अंजनी मठिया निवासी मनोज राय घर में कार्य करने के लिए शम्भू सहनी को बुलाकर अपने घर ले गया. घर पर पहुंचते ही मनोज राय का चाचा बाला राय का पुत्र सत्येंद्र राय, सत्येंद्र राय का पुत्र अजीत कुमार तथा पत्नी शिला देवी द्वारा लाठी-डंडा गडासा आदि से वार कर घायल दिया गया. जिसकी सूचना परिजनों को मिली. आनन फानन में परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया गया,

 

जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां, पीएमसीएच में उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़