CHHAPRA DESK – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड को लेकर अभी भी जिले में आपाधापी मची हुई है. लाभार्थी कार्ड बनवाने के लिए रुपए भी खर्च कर रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन के निर्देश पर आप सभी ब्लॉक एवं जन वितरण प्रणाली दुकानों पर भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. बावजूद इसके अभी भी काफी लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित है इस बात को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान योजना के तहत अब पुनः छपरा सदर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
इसके लिए आप छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर ओपीडी के सामने स्थित आयुष्मान भारत सहायता केंद्र के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कार्यालय का समय निर्धारित है और उसी समय में आपका आयुष्मान कार्ड बन सकेगा. इसके लिए आपको अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर पहुंचना होगा. आयुष्मान भारत सहायता केंद्र पर प्रतिदिन अपराह्न 2:00 से पूर्वाह्न 5:00 तक खुलता है. इस समय तक पहुंच कर आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ ही आयुष्मान कार्ड से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी हासिल कर सकेंगे. वहीं सदर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड पर भी सर्जरी के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.