तिलक समारोह से लौट रही महिला को अ’नियंत्रित वाहन ने रौं’दा ; मौ’त के बाद मा’तम

तिलक समारोह से लौट रही महिला को अ’नियंत्रित वाहन ने रौं’दा ; मौ’त के बाद मा’तम

 

CHHAPRA DESK – छपरा में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां, तिलक समारोह से लौट रही एक महिला को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हालांकि परिवार वाले अचेत अवस्था में लेकर उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना जिले के मांझी थाना अंतर्गत मेडउर मंदिर, मोहम्मदपुर मठिया के समीप की है. मृत महिला की पहचान जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर मठिया गांव निवासी नागेंद्र गिरी की 32 वर्षीय पत्नी सरोज देवी के रूप में की गई है.

 

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि नागेंद्र गिरी अपनी पत्नी सरोज के साथ अपनी बहन के पुत्र के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए मांझी थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर मठिया गए हुए थे. आज सुबह उनकी पत्नी अपने घर दाउदपुर जाने के लिए महमदपुर मठिया के समीप बस पकड़ने के लिए खड़ी थी, तभी अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में लिया. जिसके कारण वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. तब उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया,

जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.

 

Loading

169
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़