कान में लगा रखा था ब्लूटूथ डिवाइस ; सड़क दुर्घटना में चली गई युवक की जान

कान में लगा रखा था ब्लूटूथ डिवाइस ; सड़क दुर्घटना में चली गई युवक की जान

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के सहाजितपुर थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान सहाजितपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी जयनारायण राय के 18 वर्षीय पुत्र रवि कुमार राय के रूप में की गई है. घटना के समय बताया जाता है कि वह कान में ब्लूटूथ मशीन लगाकर बाइक से जा रहा था. इस बीच उसे किसी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. घटना सहाजितपुर थाना अंतर्गत हाफीजपुर स्थित पंचायत भवन के समीप की है. इस सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची से सहाजितपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उस दौरान मृतक के कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगा हुआ था. जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर गीत सुनते रहने या बात करने के कारण यह दुर्घटना हुई होगी.

Loading

78
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़