CHHAPRA DESK – राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान की एक खबर सारण जिला के बंदोबस्त कार्यालय से सामने आई है, जहां सरकारी बाबुओं ने तिरंगे के उल्टा ध्वजारोहण के बाद कार्यालय बंद कर निकल गये. यह कार्यालय छपरा परिसदन से सटे हुए ही अवस्थित है. जब कार्यालय के बाहर उल्टा तिरंगा फहराते लोगों ने देखा तो उसका वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाने लगा. आश्चर्य की बात तो यह है कि ध्वजारोहण के बाद किसी ने यह भी नहीं देखा कि ध्वज उल्टा फहर रहा है. इस बात का आभास कार्यालय बंद कर घर जाने के बाद उनको तब हुआ जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. तब आनन-फानन में किसी कर्मी ने वहां पहुंचकर ध्वज को ही उतार लिया.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा कि ध्वज फहराने वाले को यह भी पता नहीं कि ध्वज में केसरिया रंग शौर्य का प्रतीक सबसे ऊपर होता है. उक्त कार्यालय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का जिला बंदोबस्त कार्यालय है. जिसमें कार्यालय पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राणा अक्षय प्रताप सिंह का नाम अंकित है. हालांकि इस विषय पर उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका. वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद किरकिरी भी हो रही है.

![]()

