तीव्र गति से जा रहे ट्रक के झोंके से फें’का गया एक अधेड़ ; गिरकर हो गई मौ’त

तीव्र गति से जा रहे ट्रक के झोंके से फें’का गया एक अधेड़ ; गिरकर हो गई मौ’त

CHHAPRA DESK – सही कहा जाता है की मौत आ जाए तो किसी न किसी बहाने मृत्यु हो ही जाती है. ऐसा ही एक मामला सारण जिला के मढौरा थाना अंतर्गत धेनुकी गांव के समीप से सामने आया है. सड़क से पैदल जा रहे एक अधेड़ की मौत तेज गति से जा रहे ट्रक के झोंके से फेंकाने के कारण गिरकर हो गई है. मृत अधेड़ की पहचान जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के धेनुकी वार्ड नंबर 9 निवासी स्वर्गीय रामजोत महतो के 45 वर्षीय पुत्र मोहन महतो के रूप में की गई है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहन पैदल घर जा रहा था. उसी बीच मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रहे ट्रक को देखकर वह हड़बड़ा गया और उसके समीप से ट्रक इतनी तेज गति से गुजरी की वह ट्रक के झोंके से ही सड़क किनारे फेंका गया. जिसके कारण गिरकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह देखकर राहगीरों के द्वारा इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई.

वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मढ़ौरा थाना पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वही इस घटना के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि उसके शरीर पर जख्म के कोई गहरे निशान नहीं है.

Loading

54
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़