आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं में धांधली व घोटाले को ले आक्रोशित लोगों ने निकाला मसाल जुलूस

आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं में धांधली व घोटाले को ले आक्रोशित लोगों ने निकाला मसाल जुलूस

CHHAPRS DESK –  सारण जिले के सोनपुर नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर नगर पंचायत की उपाध्यक्ष अंजली कुमारी के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों सहित सैकड़ों की संख्या में सोनपुर वासियों ने कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार के विरुद्ध गज ग्राह चौक से नगर पंचायत कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाला. उस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी की गई. जुलूस में विशेष रूप से महिलाओं की अत्यधिक भागीदारी रही, जिससे यह जन-अभियान और अधिक प्रभावशाली बन गया.

इस जन-जागरूकता अभियान में पूर्व सभापति अमजद हुसैन, वार्ड पार्षदगण, महिला प्रतिनिधि एवं अनेक स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की. विशेष उल्लेखनीय है कि पूर्व वार्ड पार्षद रानी सिंह (वार्ड संख्या-21) की इस पूरे आंदोलन में अहम भूमिका रही, जिन्होंने सबसे पहले इन अनियमितताओं के विरुद्ध आवाज़ उठानी प्रारंभ की. मुख्य आरोपों में कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा निर्णयों में पारदर्शिता की कमी, किसी भी वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक भी आवास की स्वीकृति नहीं देना, योजना के लाभार्थियों के चयन में मनमानी करना, सफाई व्यवस्था की लगातार उपेक्षा, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत में लापरवाही, और नगर बोर्ड की स्वीकृति के बिना टेंडर जारी करना शामिल हैं. विशेष रूप से यह भी मांग उठाई गई कि कार्यपालक पदाधिकारी की लंबी अवधि के दौरान जितने भी कार्य हुए हैं,

Add

उन सभी की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगे और प्रशासनिक पारदर्शिता स्थापित हो सके. यह जन-जागरूकता कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप आयोजित किया गया. समस्त नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की सामूहिक मांग है कि इन सभी आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की जाए तथा दोषी अधिकारियों पर कठोर प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

 

Loading

56
Uncategorized