टॉप-10 में शामिल 05 हजार के इनामी कु’ख्यात अपराधी एकलाख को पुलिस ने किया गि’रफ्तार

टॉप-10 में शामिल 05 हजार के इनामी कु’ख्यात अपराधी एकलाख को पुलिस ने किया गि’रफ्तार

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिले के टॉप 10 में शामिल एवं 05 हजार के इनामी अपराधी बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर ओपी क्षेत्र के बेलसड बलुआ टोला निवासी एकलाख को गोपालगंज पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृतव में DIU टीम द्वारा उसे बरौली (माधोपुर ओ०पी०) थाना कांड सं 267/19 में गिरफ्तार किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ बरौली एवं बड़हड़िया सहित कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है.

छापामारी टीम में पु०अ०नि० दपर्ण सुमन प्रभारी तकनीकी शाखा, सि0/272 प्रवीण कुमार तकनीकी शाखा, सि0/03 रविशकर कुमार तकनीकी शाखा, सि0/323 साकेत कुमार तकनीकी शाखा, सि0/515 राज मुन्ना तकनीकी शाखा, सि0/84 सजीव कुमार तकनीकी शाखा 07 सि0/874 धर्मेन्द्र कुमार सिंह तकनीकी शाखा, चा0सि0/41 शेखर कुमार, चा०सि०/05 सोनू कुमार शामिल रहे.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़