टॉप 20 में शामिल ₹50 हजार का इनामी कु’ख्यात अ’पराधी गिरफ्तार ; कई मामलों में थी तलाश

टॉप 20 में शामिल ₹50 हजार का इनामी कु’ख्यात अ’पराधी गिरफ्तार ; कई मामलों में थी तलाश

GAYA DESK –  गया जिला पुलिस ने टॉप 20 में शामिल ₹50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनामी यह अपराधी पिछले एक साल से विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस तलाश कर रही थी लेकिन शातिर अपराधी चकमा देकर फरार हो जाने में लगातार सफल हो जा रहा था. गुप्त सूचना के बाद छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. बताया जाता है कि इसके द्वारा एक सीएसपी संचालक से साढ़े 5 लाख रुपये की लूट के अलावा विभिन्न घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए इसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन यह अपराधी फरार हो जाने में सफल हो जा रहा था. वही, टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस की टीम इसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगातार जुटी हुई थी. उसी बीच गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी जो की टॉप 20 में भी शामिल है, वह सूर्य मंडल चेक पोस्ट पर आया हुआ है. सूचना के बाद गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया. टीम मौके पर छापेमारी करने को पहुंची और घेराबंदी कर उसकी गिरफ्तारी कर ली गई.

गिरफ्तार अपराधी नीतीश कुमार बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तिलैया खुर्द गांव का रहने वाला है.क्या बोले गया एसएसपी इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नीतीश टॉप 20 में शामिल है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. उन्होंने बताया कि पुलिस इसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. कई मामलों में इसकी संलिप्तता पाई गई है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद इसने कुछ और कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी भी है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़