CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर पुलिस ने 640 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर एक ट्रैक्टर एवं एक टेंपो जब्त किया है. जिले के अमनौर थानान्तर्गत अमनौर बाजार के पास गश्ती दल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक ट्रैक्टर गाड़ी के ईट लदा डाला में बने तहखाना से कुल-467.310 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त कर घटना में संलिप्त 02 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया.
इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-216/24 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार दोनों कारोबारी जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धुधेला कृर्षि फार्म निवासी प्रेम राय का पुत्र राजू कुमार एवं नेपाली साह का पुत्र बिरजू कुमार बताये गये हैं. जिनके पास से कुल-467.310 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ट्रैक्टर जब्त किया गया है. छापामारी टीम में अमनौर थानाध्यक्ष मो0 जफरूद्वीन, अपर थानाध्यक्ष, जयंत कुमार सिंह, पु0अ0नि0 मो0 अख्तर खा, स0अ0नि0 नरेन्द्र कुमार एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.
वहीं सारण जिला अंतर्गत हरिहरनाथ थानान्तर्गत 01 टेम्पो के साथ कुल-170 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. जिले में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान जिला के हरिहरनाथ थानान्तर्गत गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस दल के द्वारा हरिहरनाथ थानान्तर्गत हरिहरनाथ मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग क्रम में 01 टेम्पो को रोकने का प्रयास किया गया तभी चालक पुलिस को देखकर टेंपो छोडकर भागने में सफल रहा.
जब टेंपो की तलाशी लिया गया तो उसके दोनों तरफ बने सिट के नीचे छुपा कर कुल- 170 लीटर देसी शराब रखा हुआ पाया गया, जिसे जब्त किया गया. इस संबंध में हरिहरनाथ थाना कांड संख्या-75/24 दर्ज कर शराब कारोबार में संलिप्त शराब कारोबारियों को चिन्हित कर गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में स०अ०नि० विजेंद्र प्रसाद यादव, हरिहरनाथ थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.