CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला में बालु लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही परिवार वाले आक्रोशित हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. मृत व्यक्ति शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर बड़ी मस्जिद मोहल्ला निवासी हाफिज खां के 70 वर्षीय पुत्र जमाल खान बताये गये है.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि जमाल खान मोहल्ले में पैदल जा रहे थे. उसी बीच ट्रैक्टर के डाला की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों का कहना है कि बालु लदा ट्रैक्टर मोहल्ले में तेज गति से जा रहा था. उस ट्रैक्टर के डाला की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मोहल्ले में प्राय: ट्रैक्टर तेज गति से चलाया जाता है. जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी जाती है.