ट्रेन के ऊपर चढ़कर Reels बनाना एक युवक को पड़ा महंगा ; जिंदगी और मौ’त में जंग शुरू

ट्रेन के ऊपर चढ़कर Reels बनाना एक युवक को पड़ा महंगा ; जिंदगी और मौ’त में जंग शुरू

CHHAPRA DESK – Reels बनाने के क्रम में एक युवक अब जिंदगी और मौत की जंग के बीच सांसे गिन रहा है. घटना छपरा-सोनपुर रेल खंड पर गोल्डन गंज रेलवे स्टेशन और रसूलपुर गांव के मध्य हुई है. जहां ट्रेन की छत पर चढ़कर एक युवक फोटो शूट कर रहा था और रील्स Reels बना रहा था. तभी रेलवे के हाई टेंशन तार के संपर्क में वह आ गया. जिसके कारण वह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसके बाद आनन फानन में उसे छपरा सदर स्थल में भर्ती कराया गया, जहां सूचना के बाद परिवार वाले छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहा उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में ना तो कोई भी फर्द बयान हो सका है और ना हीं परिवार वाले कुछ भी बता रहे थे.

परसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है युवक

ट्रेन की छत पर चढ़ Reels बनाने के दौरान हाई टेंशन विद्युत तार के संपर्क में आने से झुलसा युवक जिले के परसा थाना क्षेत्र के मकेर गांव निवासी सुनील सिंह का 18 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार बताया गया है. सूत्रों के अनुसार वह ट्रेन की छत पर चढ़कर फोटोग्राफी और Reels बना रहा था. तभी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से वह झुलस गया और गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सको ने बताया कि वह 90 फीसदी झुलस चुका है.

 

Loading

32
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़