ट्रेन में महिला के ग’ले से मंगलसूत्र खींचकर भाग रहे एक ब’दमाश को रेल पुलिस ने पकड़ा

ट्रेन में महिला के ग’ले से मंगलसूत्र खींचकर भाग रहे एक ब’दमाश को रेल पुलिस ने पकड़ा

CHHAPRA DESK – छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित दिघवारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खुलने के दौरान सोनपुर-छपरा सवारी गाड़ी में यात्रा कर रही एक महिला यात्री के गले से मंगलसूत्र खींचकर भाग रहे एक बदमाश को रेल पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. बताते चले कि दिघवारा प्लेटफार्म संख्या-दो से सवारी गाड़ी खुलने के दौरान एक महिला के गले से एक बदमाश ने मंगलसूत्र झपट लिया और भागने लगा. वहीं महिला चोर-चोर चिल्लाने लगी.

 

तब तक ट्रेन काफी आगे बढ़ गई. उसी बीच ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने उक्त चोर को खदेड़कर पकड़ लिया. इस संबंध में सोनपुर आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ उप निरीक्षक विपिन कुमार, आरक्षी चंदन कुमार सिंह एवं जीआरपी सोनपुर के पुलिस अवरनिरीक्षक विकास कुमार सिंह अपने ड्यूटी पर तैनात थे.

 

तीन से एक यात्री महिला के द्वारा चोर-चोर का शोर मचाया गया. शोर सुनकर पुलिस ने दौड़ाकर उस चोर को पकड़ लिया. जिसके पास से महिला के गले का मंगलसूत्र के साथ एक सैमसंग का मोबाइल व दो ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया गया. पकड़ा गया बदमाश अवतार नगर थाना क्षेत्र का जलाल मांझी का पुत्र बच्चा मांझी बताया गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़