ट्रेन में नशे की हालत में मिला गोपालगंज का युवक ; अस्पताल में भर्ती

ट्रेन में नशे की हालत में मिला गोपालगंज का युवक ; अस्पताल में भर्ती

CHHAPRA / GOPALGANJ DESK – छपरा जंक्शन पर गोमतीनगर छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में एक युवक नशे की हालत में आज बेहोश मिला. ट्रेन के छपरा स्टेशन पहुंचते ही कोच अटेंडेंट और टीसी ने युवक की स्थिति देखकर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन प्रशासन को दी. जिसके बाद रेलकर्मियों की सहायता से युवक को उतारकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि युवक को किसी प्रकार का नशीला पदार्थ खिलाया गया है, जिसके कारण वह पूरी तरह बेहोशी की स्थिति में है. देर शाम तक उपचार के बावजूद युवक को होश नहीं आया था. डॉक्टर ने बताया कि युवक के होश में आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी कि उसे क्या खिलाया गया और घटना कैसे हुई.

Add

वही युवक की पहचान गोपालगंज जिले के माझागांव प्रखंड निवासी 18 वर्षीय शशि कुमार सिंह के रूप में हुई है. परिजनों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वह गुरुवार की शाम घर से अपने दोस्तों के साथ कहीं जाने की बात कहकर निकला था. परिजनों ने आशंका जताई है कि रास्ते में किसी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया गया होगा. वहीं रेलवे प्रशासन ने बताया कि मामले की जानकारी आरपीएफ को दे दी गई है. आरपीएफ द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. चिकित्सकों का कहना है कि युवक के होश में आने के बाद ही घटना की वास्तविकता स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

 

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़