CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या 44-45 के बीच ट्रेन से गिरकर एक छात्रा की मौत मौके पर हो गई. ट्रेन से गिरने के बाद देखते ही देखते रेलवे ट्रैक पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए लेकिन, उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं रेलवे ट्रैक पर शव होने के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया. कई ट्रेन छपरा कचहरी स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर खड़ी रही. इस घटना की सूचना मिलने पर जी आर पी और आर पी एफ की सयुक्त टीम घटना स्थल पर पहुंची और डाउन ट्रैक से मृत युवती का शव को हटा कर रेल यातायात को चालू कराया गया.
मृत युवती के पर्स से आधार कार्ड और स्टडी सेंटर का कार्ड मिला. जिस पर अंकित मोबाइल नंबर से मृत युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर परिजन छपरा कचहरी स्टेशन स्थित राजकीय रेल थाना पहुंचे और मृत युवती की शिनाख्त की. मृत युवती की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के फकुली वार्ड नंबर 5 निवासी राज किशोर राय की 24 वर्षीय पुत्री अमीषा कुमारी के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया की इस युवती की मृत्यु किसी ट्रेन से गिरकर हुई है. मृत युवती के पास से पटना के एक कोचिंग का आई कार्ड मिला.
इस घटना के संबंध में मृत युवती के परिवार वालों ने बताया कि वह पटना में पढ़ती थी और छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर पटना जा रही थी. वहीं इस मामले में जीआरपी छपरा कचहरी के प्रभारी विकास कुमार ने बताया की घर वालों को सूचना मिलने के बाद घर वाले पहुंचे है. वहीं मृतका के भाई नवीन कुमार ने थाना को लिखित आवेदन दिया कि वह ना तो पोस्टमार्टम करवाना चाहता है ना ही रेलवे में कोई क्लेम करना चाहता है. जिसके बाद पुलिस द्वारा शॉप परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.