ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल सिवान के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल सिवान के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

CHHAPRA/ SIWAN DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड स्थित टेकनिवास रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में रात्रि में ही सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान सिवान जिला के महाराजगंज निवासी फुलेना चौधरी के 51 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश चौधरी के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद उसके परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे और रोना-पीटना मच गया. बताया जा रहा है कि टेकनिवास के समीप ट्रेन से गिरकर उस व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान सदर अस्पताल में हुई है.

सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि वह किसी ट्रेन से लौट रहे थे और ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हुई है. बता दें कि ट्रेन से कटकर अथवा गिरकर भी जिले में लगातार मौतें हो रही हैं. बीते दिन भी दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी. सभी मौतों का कारण ट्रेन के गेट के समीप खड़े होना और चढ़ने उतरने के दौरान लापरवाही बरतना बताया गया है.

Loading

77
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़