ट्रेन से कट’कर महिला समेत दो अज्ञात की मौ’त, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेन से कट’कर महिला समेत दो अज्ञात की मौ’त, जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के छपरा-सिवान रेलखंड स्थित बसडीला रेलवे गुमटी के समीप किसी ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृत महिला की उम्र करीब 23 वर्ष बताई जा रही है.

शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. वहीं दूसरी घटना में छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित नयागांव रेलवे स्टेशन के समीप बीती रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. दोनों शवों को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. रेल पुलिस दोनों शवों की पहचान के लिए प्रयास में लगी है.

Loading

11
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़