ट्रेन से यात्री का सामान लेकर भाग रहे लुटेरों के पीछे दौड़ा खिलाड़ी ; ग्रामीणों ने पकड़ा पर हथियार फेंक कर भागे

ट्रेन से यात्री का सामान लेकर भाग रहे लुटेरों के पीछे दौड़ा खिलाड़ी ; ग्रामीणों ने पकड़ा पर हथियार फेंक कर भागे

CHHAPRA DESK – .छपरा-सिवान रेलखंड स्थित बनवार ढाला के समीप थावे- टाटा नगर ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का बैग लेकर कुछ लुटेरे ट्रेन से उतरकर भागने लगे. बताया जा रहा है कि वहां कासन पर चलाये जाने के कारण ट्रेन धीमी हुई थी. उस दौरान यात्री द्वारा शोर मचाए जाने के बाद अन्य यात्री चौकस हो गये और लुटेरों के पीछे-पीछे वह यात्री भी ट्रेन से उतर गया और शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ने लगा. उस दौरान ट्रेन तो खुल गई लेकिन ग्रामीणों ने दो अपराधियों को घेर लिया और उनकी पिटाई की लेकिन वे लोग भी भागने में सफल रहे.

हालांकि भागने के क्रम में ग्रामीणों से घिरते देखा एक अपराधी के द्वारा लोडेड पिस्तौल और चाकू झाड़ी में फेंका गया था, जिसे कुछ ग्रामीणों ने देखा था और सूचना के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल व एक चाइनीज चाकू बरामद किया है. घटना आज दोपहर की है. वही उस खिलाड़ी यात्री का बैग व मोबाइल बरामद कर लिया गया है.

Add

यात्री वॉलीबॉल का है खिलाड़ी

छिनतई का शिकार खिलाड़ी सिवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी गुलाम कादिर का पुत्र गुलाम रशीद बताया गया है जो कि सिवान स्टेशन से 18182 थावे- टाटा नगर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर वह वालीबॉल मैच खेलने टाटा नगर जा रहा था. यात्री के द्वारा बताया गया कि वह थावे- टाटा नगर ट्रेन के बोगी नम्बर एस-12 में बर्थ संख्या-22 पर सफर कर रहा था. दाउदपुर स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन 12 बजकर 08 मिनट पर आगे बढ़ी. करीब 12 बजकर 10 मिनट पर बनवार ढाला के समीप कासन के कारण ट्रेन की गति जैसे हीं थोड़ी धीमी हुई तीन की संख्या में अपराधी उसका बैग लेकर नीचे उतर गए और भागने लगे.

Add

शोर मचाने पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने चैनपुलिग कर ट्रेन को रोक दिया. उस बीच वह भी नीचे उतर गया और शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया. उस दो बदमाश भाग निकले जबकि एक को ग्रामीणों के सहयोग से दौड़ा कर पकड़ लिया गया और थोड़ी-बहुत पिटाई भी की गई. इस बीच कुछ युवकों ने वीडियो भी बना ली. उससे पहले कुछ दूरी पर पकड़े गए बदमाश द्वारा फेंका गया एक अमेरिकन लोडेड पिस्टल, चाकू तथा उसका बैग बरामद किया गया. इस बीच दाउदपुर पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना के बाद पुलिस पहुंचती उससे पहले हीं पकड़ा गया बदमाश ग्रामीणों के चंगुल से किसी तरह भाग निकला. हालांकि मोबाइल फोन के साथ उसका बैग बरामद कर लिया गया लेकिन उसमें पैसा नहीं मिला है. उसमें खर्च के लिए कुछ नकद रुपये थे. सूचना के बाद पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस मामले में पीड़ित खिलाड़ी के द्वारा दाउदपुर थाना अध्यक्ष को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

उक्त ट्रेन के टीटी व रेलवे अधिकारी भी रहे अनभिज्ञ

उक्त घटना थावे-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन में हुई. लेकिन रेल प्रशासन इस घटना से पूरी तरह अनभिज्ञ है. और तो और ट्रेन के टीटी को भी इस बात की जानकारी नहीं हुई. इस मामले में पूछे जाने पर रेल पदाधिकारी, आरपीएफ व जीआरपी ने भी अभिज्ञता जाहिर की है.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़