ट्रांसपोर्ट गली से भारी संख्या में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद ; क्षेत्र में मची सनसनी

ट्रांसपोर्ट गली से भारी संख्या में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद ; क्षेत्र में मची सनसनी

SIWAN DESK –  सिवान जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट गली आदर्श नगर क्षेत्र से पुलिस ने भारी संख्या में हथियार वह जिंदा कारतूस बरामद किया है. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक दोनाली गन, एक रिवाल्वर, एक कार्बाइन, दो कार्बाइन का मैगजीन, 12 बोर का जिंदा गोली 12 पीस, 315 बोर का जिंदा गोली दो पीस, 9MM का जिंदा गोली दो पीस बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने दिनेश तिवारी के साथ कुछ लोगों को हिरासत में लेकर इन हथियारों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Add

वहीं हथियारों को रखने का कारण भी पता करने का पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. वही इतनी बड़ी संख्या में हथियारों के मिलने के बाद लोगों में दहशत है. वही पुलिस के द्वारा यह भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या कोई बड़ी घटना को अंजाम देने का प्लान था, पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में नगर थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि दिनेश तिवारी के घर में हथियार रखे होने की सूचना के बाद पुलिस के द्वारा गुप्त रूप से छापेमारी की गई और इस दौरान काफी संख्या में हातिवार हो जिंदा कर मृत्यु उसे बरामद किया गया है जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़