CHHAPRA DESK – सारण जिले में ड्यूटी कर रहा एक पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिसकी मौत पटना रेफर किए जाने के दौरान पीएमसीएच में उपचार के दौरान हो गई. घटना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के सीताबगंज बाजार के समीप का है. जहां एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार युवक तेज रफ्तार में जा रहे थे. तभी वह ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक चालकों ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया.
जिससे इस घटना में नयागांव थाना में पदस्थापित सिपाही शिवमंगल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल होने के उपरांत उन्हें नयागांव के एक स्थानीय चिकित्सालय में इलाज कराया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान उक्त सिपाही की मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहरा मच गया.
इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में बाइक सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर के एसडीपीओ नयागांव थाना पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर मृत पुलिसकर्मी के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.
द