ट्रक चालक को दूसरे ट्रक ने बीच सड़क पर दिया रौंद ; उपचार के दौरान हो गई मौत

ट्रक चालक को दूसरे ट्रक ने बीच सड़क पर दिया रौंद ; उपचार के दौरान हो गई मौत

 

CHHAPRA  DESK –   सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर एक ट्रक चालक को दूसरे ट्रक ने बीच सड़क पर रौंद दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृत ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत सरेया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव निवासी स्वर्गीय पारस सिंह के 40 वर्षीय पुत्र गणेश सिंह के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया वही जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,

 

जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के क्रम में मृतक के भाई ने बताया कि गणेश ट्रक चलाता था और ट्रक का सामान अनलोड करने के बाद बालू लेकर वापस उत्तर प्रदेश जा रहा था. उसी बीच जलालपुर थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे ट्रक खड़ी कर वह ट्रक के चक्के से गिट्टी निकल रहा था. तभी, दूसरे ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Loading

71
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़